जौनपुर। शासन स्तर से कुल पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसी में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डा.अजयपाल शर्मा का भी स्थानांतरण कर दिया गया, वह प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए हैं।
इनकी जगह पर अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ को जिले का नया कप्तान बनाया गया है।
डा.कौस्तुभ मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं। यह 2015 बैच के आईपीएस कैडर के अधिकारी हैं। इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। डा.अजय पाल ने जिले में 22 महीने 20 दिन सेवा दी। इस दौरान वह अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जाने पहचाने गए। इनके नेतृत्व में 100 से अधिक मुठभेड़ हुई, जिसमें 109 बदमाश घायल हुए तो चार ढेर हुए।
पूर्वांचल में सबसे ज्यादा मुठभेड़ का रिकार्ड में दो सालों में उनके नाम ही रहा है। उनके नेतृत्व में लोकसभा 2024 का चुनाव भी सकुशल संपन्न हुआ। इनके नाम पर अपराधियों में भय का वातारण रहा। यह अपराध को कंट्रोल करने के लिए जाने जाते रहे। डा.कौस्तुभ के आने के जिले को लगातार चिकित्सा क्षेत्र के दूसरे कप्तान मिल रहे हैं। डा.अजयपाल शर्मा मास्टर ऑफ डेंटिस्ट रहे तो डा.कौस्तुभ एमबीबीएस हैं। साभार ए यू।
![]() |
डॉ.कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें