घर से काम के बहाने निकली बेटियां अपने प्रेमी संग मना रही थी रंगरेलिया, मां ने रंगे हाथों पकड़ा और फिर.. देखें वीडियो

घर से काम के बहाने निकली बेटियां अपने प्रेमी संग मना रही थी रंगरेलिया, मां ने रंगे हाथों पकड़ा और फिर.. देखें वीडियो

Viral Video: दुनियां में हर मां-बाप अपने बच्चे का भला चाहते हैं. कोई भी पेरेंट्स नहीं चाहते कि उनके बच्चे को किसी तरह की परेशानी झेलनी पड़े. इस कारण जब उनके बच्चे गलत राह पर जाते नजर आते हैं तो वो उनके साथ सख्ती बरतने से भी नहीं हिचकिचाते.

कई बार बच्चों को सही राह पर लाने के लिए उन्हें मारते भी हैं. विदेश में बच्चों को मारने पर पुलिस केस तक हो जाता है लेकिन भारत में जब तक बच्चे की पिटाई ना की जाए, उन्हें अक्ल आती ही नहीं. पेरेंट्स द्वारा बार-बार समझाए जाने के बाद भी बिना पिटे बच्चे बुरी आदतें छोड़ते ही नहीं है. हाल ही में खूंटी से एक वीडियो सामने आया, जहां एक मां को अपनी बेटी को छड़ी से पीटते देखा गया. जब वीडियो के पीछे की कहानी लोगों को पता चली तो सभी ने मां का ही साथ दिया.ये था मामला
वायरल हो रहे वीडियो में एक मां द्वारा अपनी बेटी को छड़ी से पीटते देखा गया. महिला अपनी बेटी को दौड़ा-दौड़ा कर मार रही थी. मां की पिटाई से बचने के लिए लड़की भागती नजर आई. खुले मैदान में कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद करते नजर आए. पता चला कि महिला ने अपनी बेटी को पहाड़ी के पीछे एक लड़के के साथ पकड़ा था. इस बात से आक्रोशित महिला अपनी बेटी की पिटाई कर रही थी.

काम के बहाने निकली थी घर से
वीडियो पर आए कमेंट्स के मुताबिक़, महिला की बेटी अपने घर से खेतों पर काम करने के नाम से निकली थी. लेकिन खेत जाने की जगह वो अपने प्रेमी से मिलने चली गई. किसी ने दोनों को पहाड़ के पीछे देख लिया और इसकी जानकारी लड़की की मां को दे दी. इसके बाद महिला छड़ी के साथ वहां आई और अपनी बेटी की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DC2mCk0Btm-/?igsh=bTMxdTgybDFzeHJp

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने