आजमगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा में मंगलवार को जीवली गांव की महिलाओं ने स्वास्थ्यकर्मियों पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए धरना दिया। आशा कार्यकर्ता विद्या चौहान ने कहा कि जीवली गांव में एनएम सेंटर बना है, लेकिन अस्पताल से कोई एनएम टीकाकरण के लिए नहीं जाती है।
जिससे महिलाओं एवं बच्चों को टीका लगवाने के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी डाक्टर द्वारा महिलाओं से प्रसव कराने के लिए रुपये की मांग की जाती है। धरना में पार्वती देवी, शारदा देवी, पूजा देवी, रीना देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, राधिका, कलावती देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद रहीं। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें