शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, लोकलाज और बदनामी के डर से उसी घर में फांसी लगाकर दे दी जान

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, लोकलाज और बदनामी के डर से उसी घर में फांसी लगाकर दे दी जान

गोरखपुर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक पकड़े जाने व बदनामी के डर से उसी के घर में फांसी लगाकर लटक गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर युवक को नीचे उतारा और बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका तीन बच्चों की मां बताई जा रही है, जबकि उसका पति रोजी रोटी के लिए बाहर रहता है।

थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी मृतक युवक की मां बिंद्रावती देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 25 दिसंबर की रात्रि लगभग दस बजे उसके छोटे बेटे शैलेन्द्र निषाद (24 ) को गांव की एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपने घर बुलायी थी। महिला के घर में घुसते समय ही गांव के कुछ युवकों ने देख लिया था।

युवक के घर में घुसते ही आसपास के लोगों ने हल्ला मचा दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर महिला ने युवक को एक कमरे बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। महिला स्वयं बाहर आकर घर में किसी के भी घुसे होने से इनकार करने लगी। तब तक बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए।

इसी बीच किसी ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दे दिया। कमरे में बंद युवक बाहर की घटनाओं को सुन रहा था। पुलिस के आने की जानकारी पाकर बदनामी के भय से युवक ने गमछा के सहारे कमरे के पंखे से लटककर फांसी लगा लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खिड़की का दरवाजा तोड़कर युवक को नीचे उतारा। तब तक युवक की सांसें चल रही थी। इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि युवक की शादी दो जून 2025 को तय हो चुकी थी । मृत युवक के मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर प्रेमिका घटना के बाद ही घर छोड़कर फरार बताई जा रही है। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने