जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निजमापुर मोड़ के आगे शाम को चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगे। बदमाशो द्वारा किये गये फायर में एक बुलेट प्र0नि0 शाहगंज के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी। मुठभेड़ में प्र0नि0 शाहगंज द्वारा आत्मसुरक्षार्थ चलाई गयी गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। व बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। तथा एक बदमाश भागने में सफल रहा।पूछताछ में पता चला की उक्त बदमाश शातिर गो-तस्कर नौशाद पुत्र यूनुस निवासी बैरकडीह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हालपता नटौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर है। घायल बदमाश नौशाद पुत्र यूनुस उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक मोटरसाईकिल बरामद हुई । घायल गो-तस्कर उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल राजकीय पुरूष चिकित्सालय शाहगंज भेजा गया, जहा से रेफर करने के उपरान्त जिला चिकित्सालय जौनपुर भेजा गया । अभियुक्त नौशाद पुत्र यूनुस उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें