इंदौर । जनपद के गोम्मटगिरी क्षेत्र में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शरीफउद्दीन काजी के बेटे फरहान पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाया। फरहान अपनी महिला मित्र से मिलने आया था, जहां मामला विवादित हो गया।
क्या है मामला?
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी कन्नू मिश्रा ने आरोप लगाया कि फरहान ने रीवा की 24 वर्षीय युवती को अपने साथ रखा हुआ था। इस दौरान राजू नामक व्यक्ति फरहान को वहां से लेकर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी विवाद शुरू हुआ। बाद में मंच के कार्यकर्ता फरहान को पकड़कर गांधी नगर थाने ले गए।
सोशल मीडिया पर विवाद
इस घटना के बाद राजू के भाई, जो बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारी हैं, ने सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी को लेकर पोस्ट की। इसके जवाब में कन्नू मिश्रा ने बीजेपी के नेताओं, जैसे आकाश विजयवर्गीय, एकलव्य गौड़ और गौरव रणदिवे, को व्हाट्सएप पर जानकारी दी।
पुलिस की कार्रवाई
गांधी नगर पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लिया है। हिंदू जागरण मंच ने फरहान पर लव जिहाद का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, फरहान ने झूठे आरोप और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
सियासी घमासान
यह घटना बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों के बीच आंतरिक विवाद को उजागर करती है। अल्पसंख्यक समुदाय के नेता के बेटे के खिलाफ इस तरह का आरोप और पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों के बीच सोशल मीडिया पर हुई खींचतान ने स्थिति को और पेचीदा बना दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आने वाले दिनों में इस पर सियासी और सामाजिक हलकों में और चर्चा होने की संभावना है। साभार आरडी।
देखें वीडियो👇https://x.com/ManojSh28986262/status/1863350760496304571?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें