आजमगढ़। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने गुरुवार सुबह पुरानी कोतवाली क्षेत्र और मुबारकपुर कस्बे में नगर पालिका के पास दो दुकानों पर छापा मारा। दोनों दुकानों से लेजर मशीन के जरिए स्वर्णाभूषणों पर नकली हॉलमार्किंग किए जाने का भंडाफोड़ हुआ।
छापेमारी की कार्रवाई से सराफा कारोबारियों में हड़कंप है। बीआईएस को जिले में स्वर्णाभूषणों पर नकली हॉलमार्किंग लगाने के धंधे का पता चला। वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। दोनों टीमों ने गुरुवार सुबह यहां पुलिस के साथ शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र में श्री बांके बिहारी जी गोल्ड टच और मुबारकपुर कस्बे में नगर पालिका के पास रुद्रा गोल्ड टच और लेजर मार्किंग सेंटर पर छापेमारी की। दोनों दुकानों में लेजर मशीन से स्वर्णाभूषणों पर नकली हॉलमार्किंग लगाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ। बीआईएस निदेशक ने बताया कि नकली हॉलमार्क लगाना बीआईएस और हॉलमार्किंग नियमों का उल्लंघन है। टीम ने दोनों दुकानों से लेजर मशीन और अन्य उपकरण जब्त कर लिए। छापेमारी की कार्रवाई में संयुक्त निदेशक चंद्रकेश सिंह, उप निदेशक सुयश पांडेय, जितेश कुमार और प्रणय जैन शामिल रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें