आभूषण व्यापारी को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी

आभूषण व्यापारी को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी

आजमगढ़ । जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को गोली मार दी थी। इस घटना के बाद घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पांच पुलिस टीमों का गठन किया था।

सोमवार सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाईपास नहर पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में फरदीन नामक बदमाश के पैर में गोली लगी है। फरदीन रविवार शाम व्यापारी को गोली मारने की घटना में शामिल था। जबकि फरदीन का साथी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस की पार्टी में कर रही हैं।

इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि आरोपी का साथी भागने में सफल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में रविवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद गंभीरपुर थाने की पुलिस, फॉरेंसिक टीम एसओजी टीम और जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक आनंद शेखर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुट गए थे। देर रात तक पुलिस और SOG की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी रही। आसपास के सीसीटीवी से आरोपियों की शिनाख्त हुई। पुलिस का कहना है।

रविवार शाम को मारी गई थी गोली

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में पप्पू सिंह की पीपीएस नाम से आभूषण की दुकान है। रविवार शाम 7 बजे दुकान बंद कर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे।

इस दौरान बदमाशों और व्यापारी में मारपीट भी होने लगी। अपने आप को घिरता देख बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां डॉक्टरों ने व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई हैं। घायल व्यापारी पांच भाइयों में से दूसरे नंबर पर था। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने