कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,छह खाद की दुकानों के लाइसेंस किए गए निलंबित

कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,छह खाद की दुकानों के लाइसेंस किए गए निलंबित

आजमगढ़ । जिले के डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर छापेमारी का अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत खाद की दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जिले में लगातार खाद को लेकर शिकायतें मिल रही है जिसको लेकर या छापेमारी की जा रही है। सितंबर से दिसंबर तक की गई छापेमारी में 40 से अधिक खाद की दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए।

इसके बावजूद भी खाद की दुकानदार सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के मोहम्मदपुर ब्लॉक और गंभीरपुर थाना क्षेत्र में खाद की जिन दुकानों पर छापेमारी की गई यहां पर मशीन में स्टाफ उपलब्ध नहीं होने जबरदस्ती जिंक और सल्फर किसानों को दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

इन छह खाद की दुकानों के लाइसेंस किए गए निलंबित

इस बारे में जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र में जिन खाद की दुकानों के लाइसेंस निलंबित किया गया है।

उनमें प्रमुख रूप से गणपति खाद भंडार चौहान किसान सेवा केंद्र जय मां भवानी खाद भंडार किसान कृषि भंडार मौर्य कृषि बीज भंडार और यादव खाद भंडार प्रमुख है। कृषि अधिकारी का कहना है कि जिले में लगातार यह अभियान चलता रहेगा। जहां पर भी गदबदी की शिकायत मिलेगी वहां कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने