युवक ने युवती के बाल खींचते हुए जमकर की पिटाई, वो कहती रही कोई तो बचा लो, लोग देखते रहे, देखें वीडियो

युवक ने युवती के बाल खींचते हुए जमकर की पिटाई, वो कहती रही कोई तो बचा लो, लोग देखते रहे, देखें वीडियो

कानपुर। सोशल मीडिया पर एक दबंग युवक का युवती के बाल खींचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना को आस-पास खड़े लोग मूकदर्शक बने देख रहे हैं। यह वायरल वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है।

इस वीडियो में दिख रहे युवक का नाम गोलू यादव बताया जा रहा है, जो युवती को सरेआम बेरहमी से पीट रहा है।मदद के लिए चिल्लाती रही लड़की

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कानपुर में थाना चकेरी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पर बैठी हुई है। वीडियो में लड़की के साथ एक युवक दिखाई दे रहा है, जिसका नाम गोलू यादव बताया जा रहा है। उस लड़की के वह युवक बाल पकड़े हुए नजर आ रहा है। इस दौरान पीड़ित लड़की युवक से खुद को छुड़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की युवक से कसम खाते हुए कहती है कि मैं कुछ नहीं करूंगी, मुझे छोड़ दो। इसपर भी वह युवक ऐसे ही बाल पकड़े बैठा रहता है।
अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया

जिस शख्स ने इस वीडियो को बनाया है, इसी बीच वह लगातार यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसे छोड़ दो। वह उसको बचाने के लिए बाकी के लोगों से भी कहता है। इस वीडियो को देखकर लगता है कि लड़की को परेशान दो शख्स शख्स मिलकर कर रहे हैं। एक जो बाल पकड़े बैठा है वह दूसरा इन दोनों के पास खड़ा है। बीच-बीच में दूसरा शख्स अपशब्दों का भी इस्तेमाल करता है। वीडियो में किसी बात को लेकर लड़की सॉरी कहने की बात भी कहती है।

लोगों से मांगी मदद इसी बीच लोगों से लड़की मदद की गुहार लगाती रही और कहती रही कि कोई तो बचा लो। साथ ही युवक को बोलती है कि क्यों दूसरों के सामने तमाशा कर रहे हो। लड़की की बातों से एक बात का पता चल रहा है कि वह उसे परेशान करने वाले युवक को काफी अच्छे से जानती है। कुछ महिलाएं भी इसी बीच बीच बचाव के लिए आती हैं, लेकिन वह युवक लड़की के बाल पकड़कर उसको अपने साथ ले जाता है। इसी बीच दूसरा शख्स उसकी तरफ दौड़ता है जिसे एक महिला और एक शख्स को रोकने के लिए आते हैं। साभार आइके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ShabnazKhanam/status/1868116642586403203?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने