कर्नाटक। कलबुर्गी से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने बुधवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक को नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ था.
तभी से इलाके के लोग गुस्से में थे.
कलबुर्गी के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह मामला यादरामी कस्बे का है. जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक को नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पीड़िता पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की है. जिसका रेप और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में उस टीचर के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले का खुलासा होने के बाद मंगलवार शाम को कस्बे में तनाव के हालात पैदा हो गए थे. छात्रों, शिक्षकों और विभिन्न संगठनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस के समझाने बुझाने पर लोग वापस लौटे थे. साभार आज तक।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें