JAUNPUR: कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर एक करोड़ रुपये हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार

JAUNPUR: कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर एक करोड़ रुपये हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार

जौनपुर। कम समय में पैसा दोगुना कर वापस देने का झांसा देकर निवेशकों के लगभग एक करोड़ रुपये हड़पने के आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को चोलापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान चोलापुर थाने के बहलोलपुर के मूल निवासी और कोलकाता के हुगली, भारदेश्वर स्थित एससी घोष लेन में रहने वाले रामकुमार पटेल के रूप में हुई है।

आरोपी लोगों का पैसा हड़पने वाली स्काई मार्ग फाइनेंस सोसायटी कंपनी का डायरेक्टर था। प्रकरण में चार अन्य आरोपियों की तलाश है।

यह है पूरा मामला
वर्ष 2013 में जालसाजों द्वारा स्काई मार्ग फाइनेंस सोसायटी का गठन करके जौनपुर में वाजिदपुर तिराहा के समीप कार्यालय खोला गया। निवेश करने पर कम समय में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर आमजन से लगभग एक करोड़ रुपये जमा कराया गया। लगभग एक वर्ष बाद 2014 में चेयरमैन, डायरेक्टर और संचालक कंपनी के कार्यालय का ताला बंद कर लापता हो गए।

जौनपुर के नेवढ़िया क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित संजय पटेल ने मई 2015 में लाईन बाजार थाने में कंपनी के डायरेक्टर और संचालकों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद जौनपुर और वाराणसी के साथ ही आसपास के अन्य जनपदों के पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई।

ईओडब्ल्यू की वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा और उनकी टीम के आरक्षी छेदी सिंह, विनोद यादव व सुभाष यादव ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से रामकुमार को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया। साभार ए यू।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने