JAUNPUR: उत्कृष्ट कार्य के लिए सुइथाकला के खंड शिक्षाधिकारी सम्मानित

JAUNPUR: उत्कृष्ट कार्य के लिए सुइथाकला के खंड शिक्षाधिकारी सम्मानित

रामनरेश प्रजापति,जौनपुर

सुइथाकला (जौनपुर)। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के कुल 76 खंड शिक्षाधिकारियों को सम्मानित किया गया जिनमें से सुइथाकला के खंड शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने सम्मानित किया।

उत्तर-प्रदेश शासन तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में बीईओ ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई जिससे ब्लॉक में यह कार्यक्रम काफी सफल रहा। सोमवार को बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उ.प्र.प्रा. शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, उमेश चंद्र यादव, पारसनाथ यादव, अजय मिश्रा, देवेंद्र कुमार सिंह, रवींद्र भाष्कर, रमेश सिंह, हनुमान प्रसाद प्रजापति, अमित यादव आदि ने बधाई दी है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने