संवाददाता -आनन्द कुमार
चंदवक (जौनपुर) । डोभी क्षेत्र के सेनापुर विशुनपुर लेवरुआ मार्ग के रामनयन सिंह के पुराने घर के बगल स्थित पोखरे में रविवार को दो मीटर का अजगर मिलने से हड़कंप मचा गया। मिली जानकारी के अनुसार रोज की भांति महिलाएं बकरी चरा रही थीं इस बीच किसी की नजर टहल रहे अजगर पर पर पड़ते ही आवक हो गई और चीखने चिल्लाने लगी।
![]() |
फाइल फोटो |
महिलाओं की चीख पुकार सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा होकर पुलिस व डिप्टी रेंजर को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल नवनीत सिंह ग्रामीणों की मदद से अजगर को रेस्क्यू कर डिप्टी रेंजर को सौंप दिया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल नवनीत सिंह, डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार सिंह,अजय सिंह, अरविन्द सिंह रघुवंशी, राजू सिंह, विजय सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें