JAUNPUR: दरोगा के सस्पेंड होने के बाद परिजनों ने किया अधिवक्ता का दाह संस्कार

JAUNPUR: दरोगा के सस्पेंड होने के बाद परिजनों ने किया अधिवक्ता का दाह संस्कार

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के उचैना मजरा निवासी अधिवक्ता की दबंग पड़ोसियों की पिटाई से हुई मौत के मामले में शव को घर रख आरोपियों की गिरफ्तारी व एसएसआई को तत्काल सस्पेंड किए जाने की मांग पर परिजन व अधिवक्तागण अड़े रहे।

मौत के दूसरे दिन भी शव का दाह संस्कार करने को तैयार नहीं थे। सीओ के आश्वासन तथा पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर दरोगा को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि के बाद शुक्रवार को शव का सुतौली घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

वकीलों ने चार दिन के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ऐसा न होने पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। गांव निवासी व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मनोज सिंह को भूमि विवाद को लेकर गत 23 दिसंबर को पड़ोसी सांवले सिंह, रितिक सिंह, अजय, नीरज, पंकज व युवराज सिंह के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई थी। आरोप है कि उन्हें जबरन जहरीला पदार्थ भी पिला दिया गया था। मृत्यु के पहले एक वीडियो भी वकील द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था। वाराणसी में उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को मनोज सिंह की मौत हो गई।
देर रात वाराणसी से घर पहुंचे शव को रख वह आरोपियों पर कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे और शव दाह करने से मना करने लगे। मौके पर मौजूद एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया व क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान उन्हें समझाने में जुटे रहे। एसआई को तत्काल सस्पेंड करने तथा गिरफ्तारी के आश्वासन पर वह माने।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने फोन पर अध्यक्ष से बात की। बताया कि एसआई सकलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा दो आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। शेष आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब जाकर उनका आक्रोश शांत हुआ। बाद में शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र शुभम ने दी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने