संवाददाता: आनंद कुमार
शाहगंज (जौनपुर)। प्यार में पागल युवक और युवती एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे मगर युवती की आंख तब खुली जब प्रेमी शादी करने से मुकर गया।
बताया जाता है की नगर के एक मुहल्ले का निवासी 25 वर्षीय युवक का पड़ोस के दूसरे मुहल्ले की एक युवती से प्रेम सम्बंध हो गया।काफी समय से चल रहे इस प्रेम कहानी में कुछ दिनों से कुछ अनबन होने लगी तो प्रेमिका लड़के पर शादी का दबाव बनाने लगी।मगर किन्ही बातों से खिन्न होकर और शोषण का आरोप लगाते हुए लड़की शादी से इनकार कर दिया।
और प्रेमी को उसके किये की सज़ा दिलाने के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाई और पूरी प्रेम कहानी कह सुनाई।मामला जानने के बाद पुलिस उक्त प्रेमी को थाने लाकर पूछताछ की और दोनों को फिर से एक बार समझने का मौका दिया।मगर प्रेमिका प्रेमी को जेल भेजवाने की ज़िद पर अड़ी रही। खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा नही हुआ था।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें