JAUNPUR: ट्रैक्टर और कार के बीच भिडंत, बाइक सवार सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को मारी गोली

JAUNPUR: ट्रैक्टर और कार के बीच भिडंत, बाइक सवार सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को मारी गोली

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव के पास ट्रैक्टर से गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक कार टकरा गई। इस दौरान कार सवार युवकों और ट्रैक्टर चालक में विवाद हो गया।

इसी बीच बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने प्रतापगढ़ निवासी कार सवार एक युवक को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली युवक के दाहिने पैर में लगी। घायल स्थिति में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खजुरनी गांव निवासी 26 वर्षीय चमन तिवारी पुत्र अनिल चंद तिवारी गुरुवार को दिन में सिकरारा इलाके में किसी तिलक समारोह में शामिल होने आए थे। तिलक कार्यक्रम में प्रतापगढ़ से कार से चमन के कुछ और मित्र भी पहुंचे थे। चमन अपने कार वाले दोस्तों के साथ बाजार कुछ सामान लेने निकला। वापस लौटते समय कुढ़ा गांव के पास ओवर टेक करने के दौरान कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। कार सवार युवक और ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद चल रहा था तभी एक बाइक से पहुंचे दो युवकों ने पीछे से चमन को गोली मार दी। गोली चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष अमित सिंह मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेज दिए। सीओ सदर देवेश सिंह व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से छानबीन में जुट गए। सीओ ने बताया कि बाइक सवार युवकों द्वारा गोली मारने की जानकारी हुई है। सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाएगा। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने