आजमगढ़। इंडियन रिफॉमर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव को सैल्यूट करने और उनसे हाथ मिलाने के आरोपों से घिरे पवई थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को सोमवार को निलंबित कर दिया।
किसी ने सैल्यूट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जो वायरल हो गया। एसपी हेमराज मीणा ने मामले का संज्ञान लिया और सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
मामला चार दिसंबर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सरायपुर गांव में ड्यूटी पर थे। इसी बीच इंडियन रिफॉमर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव गाड़ी से आते हैं। सब इंस्पेक्टर पहले सैल्यूट करते हैं, फिर पास जाकर वर्दी में हाथ मिलाते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नेता गगन यादव गांव में आए हुए थे। सुरक्षा-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पवई थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई थी। सब इंस्पेक्टर ने गगन यादव को सैल्यूट किया है, जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Lawyer_Kalpana/status/1868342007703449641?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें