लूट और हत्या के प्रयास के वांछित 10 हजार रुपए के इनामिया आरोपी समेत 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट और हत्या के प्रयास के वांछित 10 हजार रुपए के इनामिया आरोपी समेत 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज पुलिस चौकी के समीप चेकिंग के दौरान दस हजार के इनामी समेत दो बदमाश बुधवार को गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया।

बीबीगंज पुलिस चौकी के समीप बुधवार की दोपहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी सुनील कुमार हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि लूट और हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी जा रहें हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अरगूपुर कला निवासी शिवानंद तिवारी पुत्र नरसिंह तिवारी और सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी सत्यम सिंह पुत्र राकेश सिंह को पुलिस ने रुकने को कहा तो भागने लगे। दोनों को पकड़कर तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक एक तमंचा और कारतूस बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज चालान भेज दिया गया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने