पंचायतीराज विभाग के सचिवों ने 118 पंचायतों में नियम विरुद्ध किया भुगतान, कार्यवाई का आदेश

पंचायतीराज विभाग के सचिवों ने 118 पंचायतों में नियम विरुद्ध किया भुगतान, कार्यवाई का आदेश

आजमगढ़। पंचायतीराज विभाग में विकास कार्य कराने से लेकर भुगतान करने में पारदर्शिता बरतने का प्रयास किया जा रहा है। मगर, सचिव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के 118 ग्राम पंचायत के सचिव ऐसे हैं, जिन्होंने 1.56 करोड़ रुपये का भुगतान एक महीने में ग्राम सचिवालय के बाहर से कर दिया।

इनपर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पंचायतीराज विभाग ने विकास कार्यों का भुगतान गेटवे सॉफ्टवेयर से शुरू कराया था। इसके लिए सचिवों को आदेश दिए गए कि वह ग्राम सचिवालय के कंप्यूटर से गेटवे के माध्यम से भुगतान करेंगे।
इसके लिए नवंबर 2024 की समीक्षा की गई तो आजमगढ़ जनपद के कुल 118 ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा 593 बार में 1,56,00, 205 रुपये का भुगतान सचिवालय के बाहर से करने का मामला सामने आया।
इसे काफी गंभीर मानते हुए पंचायतीराज निदेशक ने सचिवों के साथ ही सहायक विकास अधिकारी, डीपीएम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसकी रिपोर्ट भी जल्द ही निदेशक को भेजनी होगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने