जौनपुर। खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस टीम ने मंगलवार को 25000 रुपये के ईनामी गो-तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बोलेरो, पिकअप के साथ अवैध तमंचा व गोली जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस टीम की ओर से अंतरजनपदीय गो-तस्कर, 25000 रुपये का ईनामी और खुटहन से गैंगस्टर में वांछित सेठुआपारा गांव निवासी मोहम्मद कासिफ उर्फ सोनू (28) को रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की जब पुलिस ने तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा 1 तमंचा और गोली जब्त की गई। आरोपी के पास से गो तस्करी में प्रयोग किये जाने वाले बोलेरो को बरामद कर सीज कर दिया गया। बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें