पढ़ाने की जगह रील बनाना 3 महिला शिक्षकों को पड़ा भारी,वीडियो वायरल होते ही BSA ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

पढ़ाने की जगह रील बनाना 3 महिला शिक्षकों को पड़ा भारी,वीडियो वायरल होते ही BSA ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

हापुड़। बच्चों को पढ़ाना छोड़कर महिला शिक्षकों को इंस्टाग्राम पर रील बनाना महंगा पड़ गया. तीनों महिला शिक्षकों को इसके लिए सस्पेंड किया गया है. ये मामला हापुड़ जिले से सामने आया है.

महिला शिक्षकों की रील वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है.

शिकायत के बाद की गई जांच के आधार पर टीचर्स  पर ये गाज गाज गिरी है. तीनों ने बीआरसी कार्यालय पर चल रही एफएलएन ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बनाया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @viral36garh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

कहां की घटना है

जानकारी के मुताबिक़ मोदीनगर रोड पर स्थित गांव अमीरपुर-नंगोला के पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी ने डीएम हापुड़ को एक कंप्लेंट दी थी और बताया कि शिक्षिका पवन कुमारी, आरती कुमारी प्राथमिक विद्यालय नंगोला नंबर-2 विकास क्षेत्र हापुड़ में तैनात हैं. जिन्होंने विद्यालय में रील बनाई, शिकायत में टीचर्स पर पढ़ाई न कराए जाने के भी आरोप लगाए. शिकायत के बाद बीएसए द्वारा मामले की जांच की गई. शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि 13 दिसंबर को दोनों अध्यापिकाएं उसके घर में घुस आई और गाली-गलौज कर मार पिटाई और धक्का मुक्की करने लगी. शिकायत करने पर गुस्साई महिला शिक्षकों ने पूर्व प्रधान को रेप के झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे डाली.

तीनों ने माना ट्रेनिंग के दौरान बनाया वीडियो

पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में तीन टीचर्स शामिल हैं. तीनों टीचर्स जिला बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक हापुड़ के दो सरकारी स्कूलों में तैनात हैं. वायरल वीडियो का बीएसए ने संज्ञान लिया और पूरे मामले की जांच कराई.जांच करने पर तीनों टीचर्स के नाम सामने आए, जिसके बाद संबंधित टीचर्स से जबाव मांगा गया. टीचर्स ने अपना पक्ष बीएसए के सामने रखा. टीचर्स ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो ट्रेनिंग के दौरान बनाया था. साभार एलएल।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/viral36garh/status/1876544198469386743?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने