केस में लीपापोती के नाम पर 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते दरोगा को एन्टीकरप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

केस में लीपापोती के नाम पर 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते दरोगा को एन्टीकरप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

बरेली । जिले में एन्टीकरप्शन की टीम ने बहेड़ी थाने के दरोगा दीपचंद को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया दरोगा भुड़िया कॉलोनी चौकी पर तैनात है और उसने आरोपी पक्ष के लोगों को हड़काकर गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर पचास हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

टीम ने दरोगा के खिलाफ भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है।

उत्तराखंड के किच्छा निवासी जीशान मलिक पुत्र इश्तियाक ने भ्रस्टाचार निवारण कार्यालय में शिकायत की कि भुड़िया कॉलोनी चौकी पर तैनात दरोगा दीपचंद द्वारा उसके चाचा और चचेरे भाइयों को को गिरफ्तार न किए जाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद एंटीकरप्शन की टीम गठित होने के बाद दरोगा को ट्रेप करने के लिए टीम ने तैयारी की। टीम ने सबसे पहले किच्छा पहुंचकर सूरजमल जीशान को साथ लिया फिर पचार हज़ार के नोटों पर पॉवडर लगाकर शिकायतकर्ता को दे दिया।

उसके बाद शिकायत कर्ता जीशान ने भुड़िया कॉलोनी जाकर एसआई दीपचंद को 50 हजार रुपये दे दिए। नोट गिनने के बाद टीम ने दरोगा को वहीं दबोच लिया और उसके हाथ धुलवाए तो पाउडर लगे होने की वजह से हाथों का रंग लाल हो गया। एंटीकरप्शन की टीम पकड़े गए दरोगा को पकड़कर थाने ले आई। एन्टी करप्शन की टीम ने बहेड़ी थाने मे देर रात दारोगा दीपचंद के खिलाफ 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेने का मामला दर्ज करा दिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने