आजमगढ़। थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक लिपिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बेटे सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मृतक अजय कुमार सिंह की पत्नी सुनीता सिंह ने थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि पति अजय कुमार सिंह बुधवार की शाम घर से बाइक लेकर निकले थे। जब काफी देर तक वापस घर नहीं आए तो सुनीता ने उनके मोबाइल पर फोन किया। जब फोन भी नहीं उठा तो उसने बेटे शिवा सिंह और भतीजे अंकित सिंह को ढूंढने के लिए भेजा। गांव में तो काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिले। जब वह गांव के बाहर पश्चिम की तरफ मंदिर के पास बनी सीमेंट की बेंच के पास पहुंचे तो वहां अजय का शव पड़ा मिला। खून जमीन पर फैला था। बेटे और भतीजे ने सुनीता को इसकी जानकारी दी। पत्नी का आरोप है कि उसके पति का पूर्व में ग्राम रामनगर के शिवम सिंह, रमन, अपने ग्राम सलारपुर के वर्तमान प्रधान के बेटे गिरिजा राजभर, गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ संजय सिंह व राजेश धूरिया आदि से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर इनके द्वारा मेरे पति की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन, पवई थाना व फूलपुर कोतवाली की पुलिस व क्षेत्राधिकारी फूलपुर भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, घटना की जांच के लिए एसओजी, सर्विस टीम, डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मृतक अजय कुमार सिंह एक इंटर कॉलेज में लिपिक था। पत्नी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में चुनावी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें