जौनपुर। पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की खेतासराय शाखा में 71 ग्राहकों के खाते से जालसाजी कर 82 लाख रुपये के गबन के आरोपी पूर्व कैशियर राकेश कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद जिले का निवासी आरोपी ग्राहकों के खाते से रुपये अपनी एक महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर कर उसे निकलवाकर ले लेता था। यह मामला 25 माह पूर्व सामने आया था।
थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय, एसआई मोहम्मद तारिक अंसारी व उनके हमराहियों ने वांछित आरोपी गाजियाबाद जिले के जागृति विहार संजय नगर निवासी राकेश कुमार को मिले सुराग पर सुबह खेतासराय के आजाद नहर पुलिया के पास से धर दबोचा। आवश्यक लिखा पढ़ी कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक प्रबंधन की तहरीर पर उक्त धोखाधड़ी के संबंध में वर्ष 2024 में पूर्व कैशियर राकेश कुमार के विरुद्ध गबन, धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में खयानत आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी की तलाश की जा रही थी।
दिसंबर 2022 में पकड़ में आया था घोटाला
पंजाब नेशनल बैंक की उक्त शाखा में हुआ यह बड़ा घोटाला दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में सामने आया था। आरोप है कि बैंक का तत्कालीन कैशियर राकेश कुमार दूसरे ग्राहकों के खाते से रुपये अपनी एक महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर कर देता था। युवती से अधिकतर रुपये निकलवाकर खुद ले लेता था। कुछ रकम युवती के खाते में छोड़ देता था।
उस समय बैंक प्रशासन ने विशेष जांच टीम गठित कर आरोपी कैशियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। शुरुआत में 1.60 करोड़ रुपये के घोटाला की बात कही जा रही थी।
घोटाले के आरोप में निलंबित कैशियर राकेश कुमार पूर्व में खेतासराय में ही ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में कार्यरत था। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पंजाब नेशनल बैंक में विलय के बाद वहीं तैनात था। बैंक की विशेष जांच टीम ने लगभग डेढ़ वर्ष छानबीन के बाद 82 लाख के गबन का मुकदमा पूर्व कैशियर राकेश कुमार के विरुद्ध दर्ज कराया था।
दिसंबर 2022 में बैंक छोड़कर था भागा
घटना के संबंध में जब तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीष कुमार जायसवाल ने उक्त आरोपी कर्मचारी से पूछताछ किया तो व अनसुना कर दिया। इसके बाद दिसंबर 2022 में अचानक बैंक छोड़कर भाग गया था। 30 जून 2024 को न्यायालय के आदेश पर उसके के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। साभार जेएनएन।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी कैशियर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें