जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,महाकुंभ मेला के यात्रियों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल साधारण ट्रेन

जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,महाकुंभ मेला के यात्रियों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल साधारण ट्रेन

आजमगढ़। रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ मेला के मद्देनजर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल साधारण ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आजमगढ़- झूंसी-आजमगढ़ कुंभ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन आजमगढ़ से 12, 13, 26, 27, 28 और 29 जनवरी और 02, 11, 25 फरवरी होगा।

गाड़ी संख्या (05101) आजमगढ़-झूंसी कुंभ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 26, 27, 28, 29 जनवरी और 02, 11, 25 फरवरी को नौ फेरे के लिए आजमगढ़ से 22.45 बजे प्रस्थान करेगी। सठियांव से 23.08 बजे, मुहम्मदाबाद से 23.23 बजे, खुरहट से 23.38 बजे, पलिगढ़ से 23.49 बजे, दूसरे दिन मऊ से 00.10 बजे रवाना होगी। झूंसी 05.20 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या (05102) झूंसी-आजमगढ़ कुंभ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 13, 14, 27, 28, 29, 30 जनवरी और 03,12, 26 फरवरी, को नौ फेरे के लिए झूंसी से 08.40 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 09.08 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.50 बजे होते हुए 10.15 बजे बनारस से 11.25 बजे, वाराणसी जं. से 11.55 बजे, वाराणसी सिटी से12.25 बजे औंड़िहार से 13.00 बजे, मऊ से 14.50 बजे, पलिगढ़ से 15.03 बजे, खुरहट से 15.12 बजे, मुहम्मदाबाद से 15.24 बजे, सठियांव से 15.36 बजे और सिधारी से 15.48 बजे छूटकर आजमगढ़ 16.20 बजे पहुंचेगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने