जौनपुर । जनपद निवासी पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए श्रवण कुमार महाकुंभ रथ चलाने की घोषणा की है। 13 जनवरी से पर्यटक प्रतिदिन जौनपुर से प्रयागराज तक बस द्वारा निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को यह जानकारी दी है। इससे पहले उन्होंने लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए निषाद रथ निःशुल्क चलाया था।
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह लगातार जौनपुर में सक्रिय नजर आ रहे हैं। महाकुंभ में अभिषेक श्रवण कुमार महाकुंभ रथ के माध्यम से लोगों को स्नान कराएंगे। 13 जनवरी से महाकुंभ की समाप्ति तक जौनपुर बस अड्डे से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन सुबह छह बजे से निशुल्क बसें चलाई जाएंगी। इन बसों से प्रतिदिन पर्यटक जौनपुर से प्रयागराज तक यात्रा कर सकेंगे तथा महाकुंभ में भाग लेने के बाद जौनपुर वापस आ सकेंगे। इसके लिए पूर्व आईएएस अभिषेक ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
इसीलिए मुफ्त बस सेवा शुरू की गई।
अभिषेक सिंह का कहना है कि श्रवण कुमार महाकुंभ रथ चलाने का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग चाहकर भी महाकुंभ में नहीं जा पाते, ऐसे लोगों के लिए ही यह सेवा शुरू की जा रही है। वहीं, महाकुंभ के लिए जौनपुर से निशुल्क बस सेवा की जानकारी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता है। साथियों, मुझे जौनपुरवासियों के लिए श्रवण कुमार महाकुंभ रथ के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
कौन हैं पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह?
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह जौनपुर के केराकत क्षेत्र के टिसौरी गांव के निवासी हैं। अभिषेक आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी आईएएस नौकरी से इस्तीफा दे दिया। हालाँकि, कुछ दिनों बाद उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया। इसके बाद अभिषेक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जौनपुर में जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े।
ऐसी अटकलें थीं कि उन्होंने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस्तीफा दिया है। लेकिन भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर सभी अटकलों को समाप्त कर दिया, जिससे अभिषेक और अन्य की उम्मीदें धराशायी हो गईं। अभिषेक बॉलीवुड में भी काफी सक्रिय हैं, कुछ दिनों पहले सनी लियोनी के साथ उनका रैंप सॉन्ग शूट हुआ था जिसमें अभिषेक ने खुद गाना गाया था। साभार एसएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें