अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत,परिवार में पसरा मातम

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत,परिवार में पसरा मातम

आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, मौत जानकारी होते ही परिवार में मातम चीख- पुकार मच गई। 

यह है मामला
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी श्री गांव निवासी आशीष (23) गांव के ही रविंद्र (35) के साथ बृहस्पतिवार की रात बाजार गया था। रात करीब 10 बजे रोहुआ मुस्तफाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों ने आनन- फानन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है। मृतक आशीष के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने