बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, घायल अवस्था में लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, घायल अवस्था में लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

आजमगढ़ । बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। गोलियों की पहचान रितेश सिंह पुत्र लाल जी सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना में शामिल आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

घर के सामने की वारदात

तरवा थाना क्षेत्र के कटाई गांव के रहने वाले रितेश सिंह के घर के बाहर तीन लोग बाइक के साथ खड़े थे। जब रितेश सिंह घर के बाहर निकले तब बदमाश बाइक लेकर भागने लगे।

थोड़ी दूर जाकर बाइक दीवार से टकरा गई और बदमाश गिर गए। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने रितेश को गोली मार दी जो हाथ के बाएं कंधे पर लगी। गली की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां युवक का इलाज चल रहा है। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने