प्यार के खातिर मुस्लिम लड़के ने तोड़ी धर्म की दीवार, सद्दाम से शिव शंकर बनकर प्रेमिका के लिए किया ये

प्यार के खातिर मुस्लिम लड़के ने तोड़ी धर्म की दीवार, सद्दाम से शिव शंकर बनकर प्रेमिका के लिए किया ये

बस्ती । जिले के नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार में एक प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक मुस्लिम लड़के ने अपने प्यार के लिए अपना धर्म बदल लिया. प्यार में सद्दाम ने इस्लाम धर्म छोड़कर शिव शंकर बन गया और हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका अनु सोनी के साथ शादी कर ली.

इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

बस्ती जिले से एक प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक मुस्लिम लड़के ने अपने प्यार के लिए अपना नाम व धर्म बदल लिया और हिंदू रीतिरिवाज से अपने प्रेमीका के साथ शादी कर ली. नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने अपने प्यार की खातिर न सिर्फ अपना धर्म बदला, बल्कि अपना नाम भी बदल कर शिव शंकर सोनी रख लिया. सद्दाम हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमिका के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए. इस कहानी में सबसे खास बात यह है कि सद्दाम ने धर्म की बेड़ियों को तोड़ा और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए हिंदू धर्म अपनाया.

10 साल पहले हुई थी मुलाक़ात
बता दें कि सद्दाम और अनु की मुलाक़ात 10 साल पहले हुई थी. वे पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. अनु सोनी व सद्दाम दोनों एक साथ जीने मारने की कसमें खांई. प्रेमिका अनु ने सद्दाम से शादी करने की जिद की तो सद्दाम के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. जिसको लेकर सद्दाम को उसके परिवार वालों ने घर से बेदखल कर दिया. जिसके बाद सद्दाम ने प्रेमिका अनु सोनी से शादी करने से इनकार कर दिया. तीन दिन पहले प्रेमिका अनु सोनी सद्दाम के खिलाफ एसपी से शिकायत की थी. रविवार नगर थाने में आकार सद्दाम अपने रजामंदी से हिंदू धर्म अपना कर शिव मंदिर में सात फेरे लिए और अपना नाम सद्दाम से शिव शंकर सोनी रख लिया. प्रेमी सद्दाम व प्रेमिका अनु नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. प्रेमिका ने बताया कि हम दोनों अपना घर बना कर एक साथ रहेंगे. अब सद्दाम नहीं शिव शंकर हमारा पति है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने