आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण निजामाबाद थाने पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता और छेड़खानी का आरोप लगाया.
वहीं विद्युत विभाग की टीम द्वारा छह लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई है.
खुदादादपुर दलित बस्ती में रविवार को विद्युत विभाग की टीम चोरी से बिजली का उपभोग करने और बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटने के लिए पहुंची. इस दौरान विद्युत कर्मियों ने दलित बस्ती में कई लोगों को चोरी से विद्युत का उपभोग करते हुए पकड़ा. इस दौरान कुछ लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच हाथा-पाई हो गई. विद्मुतकर्मियों ने डॉयल 112 पर घटना की सूचना देते हुए पुलिस को बुला लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस बस्ती के सोनू और सर्वेश नामक युवक को लेकर थाने आई. इसके बाद दलित बस्ती के लोग थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. दलित बस्ती की महिलाओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया. बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की कोई बात नहीं है हम लोगों ने केवल जितने भी बिजली बकाएदार हैं उनको चेतावनी देकर उनके बिजली कनेक्शन को काटा है.
आगरा में कुमार विश्वास ने कहा- 'बेटियों को दोस्त बनाएं, कोई और कंधा देगा तो बेटी सूटकेस में...'
क्या बोली पुलिस
कर्मचारियों ने कहा कि बिल काफी लंबा बकाया था. हम लोगों को ऊपर से आदेश था कि लंबे बकाएदारों का कलेक्शन काट दिया जाए. बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटने और चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के ऊपर जब हमने कार्रवाई शुरू की तो वहां कुछ लोग विद्युत कर्मियों के साथ हाथापाई करने लगे. इस मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बिजली विभाग की टीम जेई मोहम्मद यासीन के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी.
एसपी ने कहा कि जिनका बकाया था उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई विद्युत विभाग द्वारा की जा रही थी. इस दौरान जेई के साथ अभद्रता और टीम के साथ मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है. जेई की तहरीर पर 6 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है. आगे अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है. साभार एबीपी न्यूज।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें