संदीप गुप्ता, तेजीबाजार
तेजीबाजार (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी आशुतोष तिवारी (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र अखिलेश चंद्र तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य साइकिल द्वारा शनिवार की रात तेरहवीं का भोज खाकर वापस अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में बरचौली / सरौली नहर में गिर पड़े, देर रात्रि तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने स्थानीय थाने में घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर खोजबीन करवाया नहर के आगे जाल लगवाया गया परंतु शव नही मिला, अथक प्रयास के बाद भोर में नहर से शव बरामद हुआ, ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर में से बाहर निकलवाकर आवश्यक लिखा पढ़ी की, इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की आशुतोष दिलशादपुर गांव से निमंत्रण में शामिल होने के बाद अपने घर जा रहा था, रास्ते में मिर्गी आने के कारण साइकिल सहित नहर में गिर गया था, सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया गया और परिवारजन को सौंप दिया गया, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें