इंदौर। AI इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी जैसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जान दे दी. उसके पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है.
उसने नोट में अपनी मां को नहीं रोने को कहा है. साथ यह शख्स नौजवानों को शादी न करने की सलाह भी इस नोट में देकर गया है. आइये जानते हैं पूरा मामला विस्तार से…
मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. पत्र में शख्स ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा को ठहराया है. नितिन पडियार नामक इस शख्स ने मरने से पहले नोट में लिखा, 'यह केवल मेरी मां के लिए है. मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना. अगर तुम लोग दुखी होगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी. मम्मी मैं तुम्हारा बेटा बनके वापस आऊंगा.'
उसने आगे लिखा, 'मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि देश का कानून बदलें, क्योंकि महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं. अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे.'
वहीं युवाओं को सलाह देते हुए उसने लिखा, 'भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि वो शादी ना करें. अगर शादी करनी भी है तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें. अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाएं और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें.'
बताया जा रहा है कि पडियार का तलाक हो चुका था. फिर भी उनकी पत्नी लगातार परेशान कर रही थी. मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
क्या है अतुल सुभाष मामला?
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष और यूपी के जौनपुर जिले की निवासी निकिता सिंघानिया की शादी साल 2019 में हुई थी. जिसके कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच कई मामलों लेकर अनबन थी. इसके बाद से दोनों ने तलाक के किए कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाए थे. अतुल सुभाष ने फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक और ससुरालवालों की तरफ से बड़े पैमाने पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नौ दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली थी. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें