महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत की भ्रामक सूचना फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत की भ्रामक सूचना फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

आजमगढ़। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत की झूठी सूचना फैलाने के मामला सामने आया है. इसके बाद आजमगढ़ के एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आरोपी युवक राकेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट किया. जिसमें यह अफवाह फैलाई कि महाकुंभ में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके साथ ही उसने यह भी लिखा कि आपातकालीन आईसीयू कैंप मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं.

इस पोस्ट के वायरल होते ही प्रयागराज से लेकर आजमगढ़ तक माहौल गरमा गया. सोशल मीडिया पर फैली इस अफवाह से स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और जांच शुरू की. पुलिस ने मामले का खंडन करते हुए बताया कि यह सूचना पूरी तरह से झूठी है और किसी भी तरह की ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश यादव आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, जो वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पासपोर्ट निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. साभार जी मीडिया।

फोटो साभार पत्रिका

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने