रुड़की । जिले की खानपुर विधानसभा सीट एकाएक चर्चा में आ गई है. खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच अदावत चरम पर पहुंच गई है. मामला इतना बिगड़ गया है कि संभालते नहीं संभल रहा है.
प्रणव चैंपियन द्वारा ऑफिस के बाहर फायरिंग करने और गाली-गलौज करने के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार का खून खौल उठा और वे उन्हें मारने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ पड़े. पुलिस और उनके समर्थकों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें रोका.
किस बात को लेकर बवाल
इस घटना की जड़ इंटरनेट मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ी हुई है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फेसबुक पर उमेश कुमार के खिलाफ तीखी और विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद, दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ा और उमेश कुमार ने चैंपियन के घर का रुख किया. पहले वह रुड़की स्थित चैंपियन के आवास पर पहुंचे, लेकिन चैंपियन वहां नहीं मिले. इसके बाद वह लंढौरा स्थित चैंपियन के घर पहुंचे और वहां चैंपियन को चेतावनी देने की कोशिश की. इस दौरान, दोनों पक्षों के समर्थक सोशल मीडिया पर आक्रामक होकर एक-दूसरे पर टिप्पणियां करने लगे, जिससे माहौल और गरमा गया.
कुंवर ने की उमेश के ऑफिस पर फायरिंग
सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी टिप्पणी के बाद कुंवर चैंपियन अपने समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर उमेश कुमार के ऑफिस पर पहुंचा और वहां जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी की. कुंवर प्रणव चैंपियन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
खौल उठा उमेश कुमार का खून
इस घटना के बाद उमेश कुमार भला कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी अपनी पिस्तौल उठाई और कुंवर प्रणव चैंपियन को मारने के लिए दौड़ पड़े. पुलिस और उनके समर्थकों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाला.
तुझे जमीन में गाड़ दूंगा
इससे पहले उमेश प्रताप कुंवर प्रणव चैंपियन को मारने के लिए उसके ठिकानों पर गए थे लेकिन चैंपियन उन्हें मिले नहीं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर चैंपियन को धमकी दी थी कि तुझे जमीन में गाड़ दूंगा. उन्होंने कहा, 'मैं अभी तक तुझे बख्शता रहा कि चल जाने दे...जाने दे लेकिन तू मेरे मां-बाप को गाली दे रहा है. मैं तेरे घर के बाहर घड़ा हूं आ मैं तुझे बताता हूं कैसे किसी के मां-बाप को गाली दी जाती है. तुझे जमीन में गाड़ दूंगा.साभार आईडी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/AjitSinghRathi/status/1883494729666748656?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें