इटावा। ग्राम भगवानपुरा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतका के पिता ने पुत्री के ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। इस पर शव को जलती चिता से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
यह है पूरा मामला
अलीगढ़ के लोधे थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर की करीब 19 वर्षीय चंचल की शादी लगभग छह माह पहले इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुरा निवासी दिलीप कुमार के साथ हुई थी।
ससुरालीजन के अनुसार, सोमवार देर शाम चंचल ने किसी कारण फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वे मायके वालों को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को जलती हुई चिता से निकलवा कर कब्जे में लिया और मोर्चरी भेज दिया।
शादी के बाद से ही दहेज की मांग
मंगलवार को थाने पहुंचे चंचल के पिता सोन सिंह ने बताया कि दिलीप कुमार उनकी पुत्री चंचल को घर से भगा कर ले गया था। उसके कुछ दिन बाद उसने विवाह कर लिया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहे और कई बार उन्होंने नकद रुपये देकर मांग पूरी की, लेकिन ससुराल वालों की मांग बढ़ती गई और उन्होंने चंचल का उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसको बात-बात पर पीटते थे।
जलती चिता से निकाला गया शव
सोन सिंह ने बताया कि सोमवार शाम उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है और ससुराल वाले शव को जलाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने शव को जलती चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया है कि चंचल के परिजनों से मुलाकात हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी से छेड़छाड़ एवं मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज
ग्राम नगरिया बुजुर्ग निवासी एक युवक पर किशोरी से छेड़छाड और गाली-गलौज कर मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बकेवर थाने पर भाई की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी बहन से अनिकेत पुत्र नीरज कुमार निवासी ग्राम नगरिया बुजुर्ग बकेवर ने बुरी नीयत से पकड़कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी गई। पुलिस ने भाई के शिकायती पत्र पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें