Viral Video: अभी हाल ही में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की महिला शिक्षिका और प्रिंसिपल का अश्लील हरकतें करते हुए एक वायरल वीडियो सुर्खियों में आया था। शिक्षा के मंदिर में मास्टर साहब की गंदी हरकतों पर काफी सवाल भी उठे थे।
लेकिन अब इसी तरह का एक और वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है, इसमें एक बॉस ऑफिस के अंदर महिला कर्मचारी के साथ गंदी हरकतें कर रहा है। ये घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। इसे देखने के बाद लोग सन्न हैं।
ऑफिस के अंदर महिला कर्मचारी और बॉस की इस गंदी हरकत के वीडियो को Geeta Patel नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘प्रिंसिपल और मास्टरनी तो ऐसे ही बदनाम हैं, ये तो हर जगह का हाल है।’ इस CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि, ऑफिस के कमरे में बॉस आता है और महिला कर्मचारी के साथ गंदी हरकत करता है। इतना ही नहीं वी़डियो के अंत में वह लाइट भी बंद कर देता है। ये क्लिप है तो काफी छोटी लेकिन यूजर्स को काफी हैरान किए हुए हैं। टीचर के अश्लील वीडियो के बाद ये वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।
Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है लेकिन, सोशल मीडिया पर ये वीडियो यूजर्स को काफी प्रभावित कर रहा है। इस बॉस और महिला कर्मचारी के वीडियो को एक्स पर 22 जनवरी को अपलोड किया गया था इस वीडियो पर अभी तक 4 लाख 99 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘लड़की भी विरोध नहीं कर रही है क्या विडम्बना है? दूसरा लिखता है कि, ‘ऐसा लगता है की हर ऑफिस के कैमरे सिर्फ यही देख रहे हैं।’साभार डीएनपी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/geetappoo/status/1882048831115972765?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें