JAUNPUR: शिक्षक से जबरन पैसा वसूली मामले में छह शिक्षकों, दो सिपाहियों समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

JAUNPUR: शिक्षक से जबरन पैसा वसूली मामले में छह शिक्षकों, दो सिपाहियों समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। महराजगंज थाने में रविवार को कोर्ट के आदेश पर छह शिक्षकों, दो सिपाहियों समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इन पर एक शिक्षक से जबरन पैसा वसूली और डराने धमकाने का आरोप है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

महराजगंज थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर निवासी शिक्षक हेमंत कुमार गुप्ता ने आजमगढ़ की एसबीजी ग्लोबल कंपनी में निवेश किया था। इसमें 600 दिन में पैसा निवेश कर तीन गुना कर लौटाया जा रहा था। इनके संपर्क में सुल्तानपुर जिले के कोईरीडीहा निवासी देवेश मिश्र भी आए और कंपनी में फायदा देखते हुए निवेश किया। फायदा होने पर उन्होंने बदलापुर क्षेत्र के 14 लोगों का करीब 20 से 22 लाख रुपये निवेश कराया। इसके बाद जब कंपनी बंद हो गई तो देवेश मिश्र व इनके अन्य निवेशक मिलकर हेमंत पर ठीकरा फोड़ते हुए डरा धमकाकर 12 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद बदलापुर कोतवाली के दो सिपाही भरत व शशि कुछ माह पहले हेमंत के घर पहुंचे। जबरन उनको उठाकर ले गए और नौ लाख का चेक ले लिए। इसी मामले को लेकर हेमंत ने थाना में शिक्षक देवेश व इनके साथियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। कोई सुनवाई नहीं होने पर इन्होंने दो जुलाई 2024 को न्यायालय की शरण ली। जहां सीसीटीवी व अन्य साक्ष्य के जरिए कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर महराजगंज पुलिस ने देवेश मिश्रा समेत छह शिक्षकों, दो पुलिस कर्मियों सहित 10 पर मुकदमा दर्ज किया। इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को छह शिक्षक, दो पुलिस कर्मी समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने