जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के गढ़ासेनी गांव में शनिवार को बकाया वसूली करने पहुंची विजिलेंस व बिजली निगम की टीम को करीब दो घंटे तक ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा था। उपखंड अधिकारी बिजली विभाग अमित कुमार राय की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान व उनके भाई तथा 35 से अधिक महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने एवं टीम को बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज किया है।
एसडीओ अमित कुमार राय ने तहरीर में बताया कि शनिवार को अवर अभियंता इंद्रजीत पाल, संविदा लाइनमैन प्रदीप यादव, अंकित सिंह, विजय सिंह, प्रवेश, विशाल, अजहर के अलावा विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर संतोष यादव, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, जेई राजेश कुमार के साथ गढ़ासेनी गांव पहुंचे। वहां विद्युत बकायेदारों से सरकार की ओर से चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिल जमा करने के लिए कहा गया। बकाया जमा नहीं करने पर बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे थे। टीम ग्राम प्रधान बृजेश निषाद के घर पहुंची और बकाया 36 हजार जमा करने को कहा। प्रधान ने बिल जमा करने से साफ मना कर दिया। आरोप है कि गांव में आरडीएसएस योजना के तहत बंद केबिल लगाए जाने के बाद भी ओवरहेड नंगा तार भी खींचा गया था। तार उतारने के दौरान ग्राम प्रधान विरोध पर उतारू हो गए। तार काटकर वाहन पर रखकर चलने के दौरान बृजेश व उनका भाई दिवाकर निषाद गाली देने लगे। गांव की 30-40 महिलाओं को एकत्रित कर वाहन के सामने नारेबाजी की। आरोप है कि उक्त लोगों ने दो घंटे विभागीय कर्मियों को बंधक बनाकर उन्हें रोके रखा था। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में एसडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ग्राम प्रधान बृजेश निषाद ने बताया कि बिजली निगम के लोग गांव की मुख्य केबल काट रहे थे। गांव के लोगों का कहना था कि बस्ती की पूरी लाइन मत काटिए। जिसका बिल नहीं जमा है केवल उसी का कनेक्शन काटिए। इसके बावजूद बिजली निगम के लोगों ने लाइन काट दी। इसे लेकर विवाद हो गया। मैं भी वहीं खड़ा था, मुझे भी शामिल कर लिया गया।
विजिलेंस व बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाया।प्रधान और भाई समेत 35 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज। गढ़ासेनी गांव का मामला, बकाया देने किया मना, तार उतारने के दौरान विरोध पर उतारू हो गए प्रधान।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें