जौनपुर। एक साल के पहले दिन वक्रांगी संचालक आशुतोष राजभर से डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। केराकत पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
इस मामले में एक सिपाही के विशेष योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक ने उसकी प्रशंसा की है।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि साल के पहले दिन बुधवार की सुबह डेहरी मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर वक्रांगी संचालक आशुतोष राजभर से लूटपाट की थी। घटना के बाद पुलिस ने चार टीमें बनाकर जांच शुरू की। बुधवार को भोर में सेनापुर नहर पुलिया के पास से तीन आरोपियों विकास राजभर, विशाल यादव और विशाल राजभर को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से लूट के 60 हजार रुपये में से 34,420 रुपये, एक तमंचा और चोरी की गई बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी किशन यादव उर्फ गोलू अभी फरार है। उसने वक्रांगी संचालक की रेकी कर अपने साथियों को सूचना दी थी।
इस मौके पर केराकत प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर विजयशंकर यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी विनीत राय आदि रहे। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें