रामनरेश प्रजापति,जौनपुर
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के मिश्राना निवासी शिवकुमार मौर्य के ऊपर उसके ठेले की दुकान पर नाश्ता करने पर पैसा मांगने पर 43700 का जुर्माना लगाने व फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपी विद्युत निगम मड़ियाहूं एसडीओ सौरभ तिवारी को ही संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी ने जांच सौंप दी। अब पीड़ित ने जिस अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है उन्हीं को संपूर्ण समाधान दिवस के प्रभारी अधिकारी ने मामले की जांच सौंप दी है। उन्होंने को जांच कर कार्यवाही करके एक सप्ताह में आख्या मांगी है। उक्त प्रकरण के संबंध में पीड़ित विधायक डा. आरके पटेल ने अधीक्षण अभियंता को जांच व कार्यवाही के लिए निर्देश दिये थे। इतना ही नहीं पीड़ित डीएम समेत विद्युत निगम के अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उपरोक्त मामले में उसने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। उसने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मामले में उसे न्याय नहीं मिला तो हाई कोर्ट व मुख्यमंत्री के जनता दरबार का दरवाजा खटखटाएगा। एक बार पुन: न्याय की विशेष उम्मीद के साथ शिकायतकर्ता ने 4 जनवरी को तहसील दिवस में शिकायत करके अवगत कराया कि उसका बिजली से न तो कोई सरोकार है और न ही उसके पास कोई दुकान या कोई क्लीनिक है। आरोप है कि एसडीओ सौरभ तिवारी, जेई शहजाद अली, लाइनमैन निसार अहमद और संतोष कुमार ने 20000 रुपये की मांग की। प्रार्थना पत्र में बताया कि निगम के अधिकारियों ने फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। बताया कि एलएमबी 285 वाट के अंतर्गत धारा 135 के तहत उसके खिलाफ पंजीकृत कर दिया गया। गरीबी के कारण पैसा देने में असमर्थता जताई और देने से इनकार कर दिया तो उसके ऊपर 43700 का जुर्माना ठोक दिया। अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसने किसी भी प्रकार की विद्युत चोरी नहीं की है फिर भी उक्त लोग गाली -गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और लगातार धमकी भी मिल रही है।
......
वर्जन-
उक्त मामले में ऊर्जामंत्री एके शर्मा को पत्र लिखेंगे। गरीबों के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय व अत्याचार नहीं होने दिया जायेगा।
-डा. आरके पटेल विधायक मड़ियाहूं, जौनपुर।
![]() |
पीड़ित ,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें