JAUNPUR: किन्नर के चालक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक यूट्यूबर तो दूसरा छात्र नेता

JAUNPUR: किन्नर के चालक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक यूट्यूबर तो दूसरा छात्र नेता

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रशीदाबाद में बीते दो जनवरी को किन्नर के चालक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह लाइन बाजार के रामघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

किन्नर के शिष्यों के बीच वर्चस्व को लेकर हत्या हुई थी। पकड़े गए हत्यारोपियों में एक यू-ट्यूबर है तो एक छात्र नेता है जो जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त असलहे व बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने पुलिस लाइन सभागार में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि किन्नर के चालक गोपाल शर्मा की हत्या के बाद इनके समाज के प्रथा की पड़ताल की गई। इसमें यह पता चला कि इनकी टीम में चार सदस्य होते हैं। इनके द्वारा शुभ कार्यों में लिए गए पैसों का वितरण होता है। इसमें किन्नर, उनके गुरु का हिस्सा, ढोलक बजाने वाला, चालक को पैसे दिए जाते हैं। आजमगढ़ के जीयनपुर निवासी गोपाल शर्मा करीब 12 साल से सोनी किन्नर के साथ रहता था। वह सोनी किन्नर से बिजनेस पार्टनर के रूप में आय भी लेता था। मई 2024 में सोनी किन्नर ने रशीदाबाद स्थित आवास में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद भी सोनी किन्नर की शिष्या शीला को अपने गुरु की टीम को आय के स्रोत का कुछ हिस्सा देना पड़ता था। ये बात शीला के पार्टनर बृजलाल उर्फ अंशु प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा को खलती थी। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोपाल की हत्या करा दी। तीन हमलावर एक ही बाइक से पहुंचे थे और घर के बाहर अलाव ताप रहे गोपाल के सिर में गोली मार दी थी। गोली सिर में ही फंसी रही। जांच में यह बात सामने आई कि बृजलाल ने पिछले डेढ़ साल में दो बार दिसंबर 2023 में और 17 दिसंबर 2024 को हत्या का प्रयास किया था।
आठ लाख में रची गई थी हत्या की साजिश :-आठ लाख में हत्या की साजिश रची गई थी। बीते दो जनवरी को सोनी किन्नर की शिष्या शीला के पार्टनर बृजलाल के निर्देश पर विनोद कुमार बिंद निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार, प्रदीप बिंद निवासी चिकसावा थाना बरदह आजमगढ़, अंकित कनौजिया निवासी इमामपुर खुटहन ने बाइक से पहुंचकर हत्या को अंजाम दिया। इस मौके पर एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह आदि रहे।
मुख्य शूटर है यूट्यूबर :- यूट्यूबर अंकित कन्नौजिया ही मुख्य शूटर था। उसी ने गोली चलाई थी। इससे पहले उसने कोई भी आपराधिक घटना को अंजाम नहीं दिया था। यूट्यूब पर उसके पांच मिलियन व्यूवर हैं। वहीं एक हत्यारोपी प्रदीप बिंद छात्रनेता था। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। इसमें विनोद व प्रदीप बिंद का आपराधिक इतिहास रहा है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने