मथुरा । जिले के थाना कोसीकला के बठेन गेट से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. प्रेमी संग पति की हत्या करने वाली पत्नी खुद एसएसपी ऑफिस पहुंची . अपने जुर्म का इकबाल किया. आरोप लगाया कि पुलिस उसे और उसके प्रेमी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
दरअसल, थाना कोसीकला में 11 दिन पहले महिला ने प्रेमी संग मिलकर करंट लगाकर पति की हत्या कर दी थी. पहले तो परिजनों ने सामान्य मौत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों को असलियत पता चली तो उन्होंने थाना कोसी कला में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. घटना के 11 दिन बाद आरोपी आरती को लेकर परिजन एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी की रात गंभीर अवस्था में मनोज के परिजन उसे लेकर केडी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. पता चला कि उसकी मौत हो गई है. करंट से सामान्य मौत समझकर परिजनों ने मनोज का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया. परिजन शोक में डूबे हुए थे. पत्नी मोबाइल में बिजी थी. जब परिजनों व्हाट्सएप पर प्रेमी के मैसेज देखे तो उन्होंने आरती से कड़ाई से पूछताछ की. उसने सब कुछ उगल दिया.
कातिल पत्नी आरती ने बताया, 'मेरा कोसीकला निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पवन से पिछले चार साल से प्रेम संबंध था. वह मुझसे कहता था कि मैं तुम्हारा और तुम्हारे बच्चों को रखूंगा. खर्चा दूंगा. मनोज की मर्डर करवा दे. उसके पास कुछ वीडियो भी हैं. वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा था. मैं लाचार हो गई थी. मैंने पति को भांग के पकोड़े पति को खिला दिए थे. रात में नशा होने पर प्रेमी पवन घर पर आया. पवन ने मेरे पति को मार डाला. मैंने पति के पैर पकड़ रखे थे. मैंने प्रेमी का साथ दिया. हत्या को हादसे का रूप देने के लिए पति मनोज के हाथ में बिजली का तार लगा दिया. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चों का खर्चा दे. उसे पकड़ा जाए. मुझे इंसाफ चाहिए. मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें