आजमगढ़ । जिले के एसपी हेमराज मीणा ने जिले के 12 थाना प्रभारी के कार्यों में फेरबदल किया है। आधी रात को किए गए इस फेरबदल में साथ इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। जिनके थानों और चौकियों में फेरबदल किया गया है। इससे पूर्व जिले में बड़ी संख्या में थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियो को बदला जा चुका है।
इन थाना और चौकी प्रभारियो के कार्यों में हुआ फेर बदल
जिले के एसपी हेमराज मीणा ने आधी रात में जिन थानेदारों के कार्यों में फेरबदल किया है। उन में प्रमुख रूप से देवगांव थाने के प्रभारी विनय कुमार मिश्रा को महाराजगंज थाने का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही महाराजगंज थाने के प्रभारी रहे राजीव कुमार मिश्रा को मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
साइबर थाने के प्रभारी विमल प्रकाश राय को देवगांव थाने का प्रभारी बनाया गया है। जबकि प्रो राजीव कुमार यादव को साइबर क्राइम थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथी पुलिस लाइन में तैनात राकेश कुमार सिंह को दीदारगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि बरदह थाने के प्रभारी रहे राकेश कुमार सिंह को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया।
मूसेपुर चौकी प्रभारी रहे राजीव कुमार सिंह को बरदह थाने का प्रभारी बनाया गया है। जिले के पवई थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को अहिरौला थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सिधारी थाने में तैनात प्रदीप कुमार मिश्रा को पवई थाने का प्रभारी बनाया गया है।
जिले के मेहनाजपुर थाने के प्रभारी अमित कुमार मिश्रा को अतरौलिया का थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि अतरौलिया थाने पर तैनात रहे वीरेंद्र कुमार सिंह को मेहनाजपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देर रात किए गए इस तबादले के तहत सभी पुलिसकर्मियों को बुधवार शाम तक अपने-अपने तैनाती स्थलों पर पहुंचने के भी निर्देश दिए गए हैं। साभार डीबी।
![]() |
हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें