अपने प्यार के खातिर युवक ने तय किया 1200 किलोमीटर का सफर, फिर दोनों ने उठाया ऐसा कदम..

अपने प्यार के खातिर युवक ने तय किया 1200 किलोमीटर का सफर, फिर दोनों ने उठाया ऐसा कदम..

जमुई । चार महीने के प्यार के बाद एक प्रेमिका ने अपनी प्रेमी से शादी रचाने के लिए बारह सौ किलोमीटर का सफर तय कर लिया. प्यार में पड़कर वह दिल्ली से भाग कर जमुई चली आई, जहां रविवार को मंदिर में उसने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए.

मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां रविवार को महादेव सिमरिया मंदिर परिसर में एक प्रेमी युगल ने शादी की.

शादी के दौरान प्रेमी-प्रेमिका काफी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि वह पिछले 4 महीनों से एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग में थे, जिसके बाद प्रेमिका के घर वालों ने उसकी सगाई कहीं और तय कर दी. अपने सगाई की बात सुनकर प्रेमिका ने यह निर्णय लिया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी और वह दिल्ली से भाग निकली तथा जमुई पहुंच गई.

महादेव सिमरिया मंदिर में रचाई शादी
जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र स्थित अति प्रसिद्ध महादेव सिमरिया परिसर में रविवार को प्रेमी युगल ने शादी रचाई. प्रेमी जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका छपरा की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार मिल्की गांव निवासी युवक दुष्यंत कुमार अपनी बहन के पास दिल्ली गया था. वहीं किसी कंपनी में काम करता था. इसी दौरान छपरा की रहने वाली खुशबू कुमारी से उसकी मुलाकात हो गई. खुशबू उसकी बहन के मकान के सामने ही किराए के मकान में रहती थी, वह अपने बुआ के घर गई थी. दोनों की मुलाकात के बाद उनकी बातें शुरू हो गई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

सात फरवरी को घर से भाग निकली युवती
लड़की के घरवालों ने जब उसकी सगाई कहीं और तय कर दी, तो बीते 7 फरवरी को दोनों दिल्ली से भाग निकले और रविवार को उन्होंने रचा शादी ली. प्रेमी युगल ने कहा कि वह अपनी मर्जी से आए हैं. खुशबू ने बताया कि वह बालिक है और उसने अपनी मर्जी से शादी करने का फैसला लिया है, वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.

मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने दिखाई इंसानियत
जिस दौरान दोनों प्रेमी युगल शादी करने मंदिर पहुंचे थे. वहां लड़के के परिजन और उसके दोस्त मौजूद थे लेकिन लड़की के परिवार की रजामंदी नहीं होने के कारण उसकी तरफ से शादी में शामिल होने के लिए कोई भी नहीं आया था. वहां मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने इंसानियत दिखाते हुए वधू पक्ष की सभी रस्मों को पूरा किया. दरअसल, सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव से रहने वाले कुछ लोग पूजा-पाठ करने के लिए महादेव सिमरिया मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वधू पक्ष के सभी रस्मों को निभाया और उसका कन्यादान किया. वहां मौजूद लोगों के इस व्यवहार की लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं. फिलहाल प्रेमी युगल की शादी का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने