जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र का बशीरपुर गांव रविवार को शाम चार बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। इसमें दो लोगों को गोली लगी है तो एक पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। गोली से घायल एक भीम आर्मी पार्टी का जिला सचिव है।
गोली लगने से दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक अन्य घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिरकोनी ब्लाक के बशीरपुर गांव के सेक्रेटरी निषाद बस्ती और अनुसूचित बस्ती में पात्रों का सर्वे कर रहे थे। इस दौरान सूची को लेकर वर्तमान प्रधान पूनम निषाद जो कि रामहित निषाद की बहू हैं, रामहित ने अनुसूचित बस्ती के आवास को लेकर आपत्ति की।
इसके बाद सेक्रेटरी वहां से चला गया। इसी बात को लेकर गांव के भीम आर्मी पार्टी के जिला सचिव और बीडीसी मनीष कुमार गौतम व उनके चचेरे भाई सूरज कुमार गौतम, बगल के राजन कुमार सायं चार बजे रामहित के घर के पास दुकान पर मिलने गए।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें