आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिला प्रशासन के निर्देश पर आजमगढ़ पुलिस और बाराबंकी जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के गुर्गे आजमगढ़ के शाहजमा उर्फ नैयर की बाराबंकी जिले में स्थित 28 लाख की अवैध संपत्ति को गुरुवार शाम कुर्क किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा ने बताया कि थाना बरदह में शहजमा उर्फ नैय्यर , आफताब , सनाउल्ला , सरफराज और माजखान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान पाया गया कि शहजमा उर्फ नैय्यर ने आपराधिक कृत्यों से अवैध धन अर्जित किया है। इसने रसौली, तहसील नबाबगंज जनपद बाराबंकी में जमीन क्रय किया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 28लाख रुपये है।
बाराबंकी जिले में नवाबगंज की तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर अमित कुमार मिश्रा, पुलिस टीम व संबंधित लेखपाल की मौजूदगी में सम्पत्ति कुर्क की गई। इसके खिलाफ कई गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मीणा ने बताया कि शाहजमा पिछले साल दिवंगत हुये माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोगी रहा है। उसने आपराधिक गतिविधियों से जुटाई गयी रकम में से 28 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी थी जिसे कुर्क किया गया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें