आजमगढ़ । जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में लड़की की फोटो को अश्लील कर वायरल करने की धमकी देकर लगातार आरोपी पैसे के डिमांड कर रहा था। आरोपी अरुण कुमार ने कई बार पीड़ित की बेटी से पैसे की मांग की। और पैसे दिए भी गए।
इसके बाद भी आरोपी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो को अपलोड कर दिया। इस मामले की शिकायत जब पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की तो आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो हटाने के लिए 2 लाख रूपये की डिमांड की। इस संबंध में पीड़िता के प्रश्नों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
तीन आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
इस बारे में कंधरापुर थाने के इंस्पेक्टर आजाद भगत सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तारीफ पर तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों में अरुण कुमार झिलमिल और उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना से संबंधित एक आरोपी अरुण कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें