भागलपुर। कहते हैं प्यार उम्र, रिश्ते, जात पात कुछ नहीं देखता है. आपने एक गाना जरूर सुना होगा 'जंग में और प्यार में सब चलता है यार'. कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर के नवगछिया में भी देखने को मिला.
जहां अपने प्यार को पाने के लिए मुस्लिम समुदाय के शादीशुदा युवक के प्यार में शादी शुदा हिन्दू महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से नवगछिया पहुंच गई. जिसके बाद नवगछिया के तेतरी के रहने वाले प्रेमी मोहम्मद मेराज अली के घर के सामने धरने पर बैठ गई. प्रेमिका बिंदिया कुमारी 3 वर्षों के प्यार को पाने के लिए अपना घर परिवार को छोड़कर नवगछिया पहुंच गई. जिसके बाद लड़के के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच कर महिला को थाने लेकर चली गई. सुबह थाने में लड़का लड़की के बीच घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर शांत किया.
मोहम्मद मेराज अली मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है. ऐसे में 4 साल पहले यूपी के गाजियाबाद मजदूरी करने गया था. जहां बिंदिया व मेराज दोनों फेसबुक के माध्यम से मिले, दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. वहीं लड़के ने बिंदिया के साथ जीने मरने की कसमें भी खाई. लेकिन दोनों के बीच विवाद हो गया. 5 माह पूर्व मेराज अली वापस आ गया. 3 माह पहले उसने शादी भी कर ली. इसकी जानकारी महिला को लगते ही वह सबकुछ छोड़कर नवगछिया आ गई और मेराज अली के साथ रहने पर अड़ गई.
क्या बोली प्रेमिका
वहीं प्रेमिका बिंदिया ने मेराज अली पर आरोप लगाते हुए बोली कि मेराज ने पहले मेरे साथ प्यार किया उसके बाद कभी उत्तरप्रदेश तो कभी बिहार लाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. जब शादी की बात आई तो उसने किसी और के साथ अपनी जिंदगी बसा ली. मेराज अली ने पहले मेरा इस्तेमाल कर फिर धोखा दे दिया. जब लड़के के घर पर गई तो उसने घर से निकाल कर मुझे ही गलत ठहरा दिया. अब वो मुझे रखने को तैयार नहीं है मैं अपने घर वालों से लड़ाई करके आई हूं.
क्या बोला प्रेमी
वहीं प्रेमी मेराज अली ने बताया कि इस लड़कीं से 3 साल पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई और फिर फोन पर घण्टो बात होने लगी. जब मुझे पता चला कि ये दो बच्चों की मां है तो 8 महीने तक बात करना बंद कर दी. फिर मैंने उससे कहा कि मैं शादी कर रहा हूं इसपर बोली तुम मर जाओ कट जाओ उससे कोई मतलब नहीं है. उसके बाद मैंने शादी कर ली. अब वो घर पहुंच कर ड्रामा कर रही है. हालांकि, पुलिस दोनों पक्ष को समझा रही है. आवेदन दिया गया नहीं मानने पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें