प्रयागराज। महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जब अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने हर एक के पास जाकर उसका हाल चाल जाना था और हौसला बढ़ाया था.
ऐसे में चित्रकूट के एक शख्स और सीएम योगी के बीच जो बातचीत हुई, उसने सबको भावुक कर दिया है. इस बातचीत का वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में शख्स सीएम योगी से कहता है कि सर अगर हमारी जान भी चली जाती तो भी कोई शिकायत नहीं होती, आप सनातन के लिए जो कर रहे हैं; वैसा किसी ने नहीं किया. महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है, आपसे कोई शिकायत नहीं है. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. उन्होंने वार्ड-वार्ड जाकर और एक-एक मरीज के पास जाकर उसका हाल चाल जाना था. उन्होंने सभी मरीजों से पूछा था कि आपको दवा मिली, आपके परिजन यहां आपके पास आ गए हैं? उन्होंने सब से कहा कि चिंता नहीं करना, हम पूरी मदद करेंगे. उन्होंने पूछा था कि क्या वे इलाज और मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं? उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स और अफसरों से चर्चा की और घायलों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए थे.
चित्रकूट के राजापुर में रहने वाले युवक ने कहा, आपसे दिक्कत नहीं, आपसे तो हिम्मत है
सीएम योगी, घायल युवक से पूछते हैं कि कहां से आए हैं? युवक बताता है कि वह चित्रकूट के राजापुर से है, इस पर सीएम योगी कहते हैं; हम राजापुर जानते हैं. फिर पूछते हैं यह कैसे हुआ, पैर फ्रैक्चर कैसे हुआ? आप लेटे हुए थे क्या? तब युवक बताता है कि वह चल रहा था, एक बेटी को बचाने के लिए झुका था और भीड़ ने उसके पैर को कुचल दिया था, इससे फ्रैक्चर हो गया है. इस बीच डॉक्टर बताते हैं कि ऑपरेशन के बाद प्लास्टर किया जाएगा, अभी सूजन है इसलिए दवाएं दी जा रही हैं. युवक सीएम योगी से कहता है कि आपकी व्यवस्था बहुत अच्छी लगी, आपसे हमें कोई दिक्कत नहीं है. अगर जान भी चली जाती तो… इस पर सीएम योगी उसे रोक देते हैं, कहते हैं अरे… हिम्मत से काम लो. इस पर युवक कहता है कि आप सनातन संस्कृति को बढ़ा रहे हैं. आप हमारे आइकॉन हैं. आप से तो ही हिम्मत है. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DFl0xQzoDHo/?igsh=MWY0dmlpdXoxYnVhbA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें